Monsoon Fury: Himachal में Landslide, Bundelkhand में Flood, पुल बहा!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 14 Jul 2025 07:50 AM (IST)
हिमाचल प्रदेश के मनाली-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भयंकर Landslide हुआ, जिससे सड़क टूट गई और NH21 पिछले 24 घंटे से बंद है. इस दौरान कई पर्यटक और वाहन चालक भूखे-प्यासे फंसे हुए हैं. एक फंसे हुए व्यक्ति ने बताया कि "कल दोपहर से हम यहाँ पे खड़े हैं 11:00 बजे से ना तो कोई सड़क खुल रही है ना हमें पीछे जाने दिया जा रहा है." सिरमौर में भी खतरनाक Landslide हुआ, जिसकी चपेट में आकर दो गाड़ियां बर्बाद हो गईं, हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ. इसके चलते हरिपुरधार कुपी मार्ग बंद हो गया. सिरमौर में जल शक्ति विभाग की इमारत पर भी खतरा मंडरा रहा है. राजस्थान के बूंदी में भारी बारिश से सड़कों पर सैलाब बहने लगा, जिसमें बाइक और कार जैसी गाड़ियां बह गईं. बुंदेलखंड के बांदा, ललितपुर, झांसी और चित्रकूट में भी बाढ़ और बारिश ने तबाही मचाई है. झांसी में एक कार शिजार नदी के रपटे को पार करते समय बह गई, जिसे ग्रामीणों ने रस्सी से खींचकर बाहर निकाला. बांदा में Ken River खतरे के निशान से एक मीटर ऊपर बह रही है, जिससे एक दर्जन से ज्यादा गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. ललितपुर में उफनाये नदी-नालों में कुछ लोग जान जोखिम में डालकर मछली पकड़ते दिखे. चित्रकूट में 8 करोड़ की लागत से बना निर्माणाधीन पुल बह गया.