Monsoon Floods: Falgu नदी में फंसे लोग, Pune में मंदिर डूबा, Ratlam में प्रदर्शन
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 20 Jun 2025 11:03 AM (IST)
देश के कई राज्यों में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है. बिहार के नवादा, गया, छत्तीसगढ़ के जशपुर, महाराष्ट्र के पुणे, झारखंड के रांची, उत्तर प्रदेश के मथुरा, सोनभद्र, पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा, पुरुलिया और मध्य प्रदेश के रतलाम में बाढ़ जैसे हालात बने हैं, जहां SDRF और NDRF टीमों ने बचाव कार्य किया. रतलाम में स्थानीय लोगों ने सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया, उनका कहना है कि 'सड़क बनाने वाले ठेकेदार ने इसे बनाने में जम कर भ्रष्टाचार किया, जिसकी वजह से आए दिन यहाँ हादसे भी होते है, लेकिन इसके बावजूद उनकी सुनवाई नहीं की जा रही है'.