भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी Monika Malik ने टीम के प्रदर्शन और भविष्य पर कही बड़ी बात
ABP News Bureau | 11 Aug 2021 04:29 PM (IST)
भारतीय महिला हॉकी टीम टोक्यो ओलंपिक्स में पदक से बेशक चूक गई हो पर देशवासियों का दिल जरूर टीम ने जीत लिया है. Midfielder मोनिका मलिक जो चंडीगढ़ में रहती है घर वापिस आ गई हैं. ABP News से बातचीत में मोनिका मलिक ने कहा कि उनकी टीम बेशक मेडल नहीं जीत पाई हमारा प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है. उन्होंने कहा कि टीम का भविष्य बहुत अच्छा है