मोदी बनाम केजरीवाल ? चुनावी चर्चा से गायब हो गए राहुल गांधी !
एबीपी न्यूज, वेब डेस्क | 11 May 2024 09:42 PM (IST)
यूं तो केजरीवाल के निशाने पर बीजेपी है...और बीजेपी भी केजरीवाल पर हमलावर है...जेल से बाहर आने के बाद सियासत से सोशल मीडिया तक केजरीवाल की चर्चा है...यहां तक चुनावी मुकाबला मोदी बनाम केजरीवाल नजर आने लगा है...जबकि चुनावी मंच से राहुल गांधी की चर्चा सिरे से गायब है...केजरीवाल जेल से बाहर आए...तो इंडिया गठबंधन के तमाम सहयोगियों ने समर्थन में बयान दिए...लेकिन राहुल गांधी ने अब तक केजरीवाल का जिक्र तक नहीं किया...सवाल है क्यों? ये रिपोर्ट देखिए...