MNS Workers Assault: महाराष्ट्र में 'मराठी' पर बवाल, PM Modi से मिले लोग खुश
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 24 Jul 2025 07:46 AM (IST)
भारतीय समुदाय के लोग लंदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले। लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला और उन्होंने खुशी जाहिर की। कई लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को अगले 10-20 साल तक प्रधानमंत्री बने रहना चाहिए। इस बीच, महाराष्ट्र से कानून-व्यवस्था को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। नांदेड़ में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं ने एक टॉयलेट संचालक की पिटाई कर दी। यह विवाद 5 रुपये को लेकर शुरू हुआ। टॉयलेट संचालक ने जब MNS कार्यकर्ता से 5 रुपये मांगे तो उसने मराठी बोलने को कहा। संचालक के मना करने पर MNS कार्यकर्ताओं ने उसे पीटा, वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। उन्होंने संचालक से कान पकड़कर माफी मंगवाई और मराठी सीखने को कहा। संचालक ने कहा, 'आदरणीय राज़ साहब ठाकरे माँ भी मांग तो।' MNS के कार्यकर्ता खुद को स्वाभिमानी बताते हैं, लेकिन 5 रुपये के लिए उन्होंने यह हरकत की।