Mission Bengal: बिहार में ऐतिहासिक जीत के बाद अब बंगाल पर बीजेपी की नजर! | PM Modi | Mamata
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 23 Nov 2025 01:37 PM (IST)
एक तरफ पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी SIR को लेकर चुनाव आयोग को घेर रही हैं तो दूसरी ओर बीजेपी ने बंगाल के लिए बड़ी तैयारी की है---लेकिन क्या बीजेपी का ये सपना पूरा होगा? क्या सत्ता की भगवा गंगा बिहार के बाद बंगाल में भी बहेगी? बीजेपी ने बंगाल विजय के लिए कैसा व्यूह रचा है..और इस राजनीतिक महाभारत में भगवा दल के सारथी कौन-कौन हैं..और कौन-कौन उसके महारथी हैं.. ये भी इस रिपोर्ट में देखिये।