Microsoft Window Outage: माइक्रोसॉफ्ट के संपर्क में भारत सरकार, अधिकारियों से की बातचीत | ABP News |
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 19 Jul 2024 03:34 PM (IST)
Microsoft Window Global Outage: माइक्रोसॉफ्ट विंडो में आई टेक्निकल गड़बड़ी की वजह से दुनियाभर में बैंकिंस सर्विस लेकर फ्लाइट सर्विस तक प्रभावित हुई हैं. दुनियाभर में विंडो यूजर्स के डिवाइसों में ब्लू स्क्रीन दिखाई दे रही है, जिस पर एरर लिखा हुआ है. विंडो में आई गड़बड़ी की वजह से सुपरमार्केट्स, बैंकिंग ऑपरेशन, स्टॉक मार्केट बुरी तरह प्रभावित हुआ है. अमेरिका में तीन एयरलाइन कंपनियों ने अपने सभी विमानों को जमीन पर उतार लिया है. भारत में भी एयरलाइंस सर्विस बाधित हुई है. वहीं, अब धीरे धीरे सेवाएं बहाल होने लगी है...अमेरिका में 911 सर्विस बहाल हो गई है. माइक्रोसॉफ्ट के संपर्क में भारत सरकार, अधिकारियों से बातचीत की.