Meghalaya Honeymoon Murder: पत्नी Sonam ने दी थी पति Raja की हत्या की सुपारी, DGP ने किया खुलासा
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 09 Jun 2025 09:27 AM (IST)
Meghalaya Honeymoon Murder: पत्नी Sonam ही Raja की हत्या में शामिल, दी थी सुपारी- Meghalaya DGP मेघालय डीजीपी ने आधिकारिक तौर पर दावा किया है कि राजा रघुवंशी की हत्या में उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी शामिल थी, और कहा कि "सोनम ने ही हत्या के लिए सुपारी दी थी।" इस मामले में सोनम समेत चार लोग शामिल हैं, जिनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है; सोनम ने यूपी के गाजीपुर में एक ढाबे पर आत्मसमर्पण किया। राजा और सोनम हनीमून के लिए मेघालय गए थे, जहाँ 2 जून को राजा का शव बरामद हुआ था।