Meerut Murder Case: पति के टुकड़े..प्रेमी के साथ अय्याशी | ABP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 24 Mar 2025 11:47 PM (IST)
मेरठ के सौरभ राजपूत मर्डर में दो थ्योरी है...पहली थ्योरी ये कहती है कि साहिल और मुस्कान ने अपने रास्ते से हटाने के लिए सौरभ की हत्या कर दी...और दूसरी थ्योरी ये कह रही है कि सौरभ राजपूत को तंत्र-मंत्र ने मार डाला...अब दावा तो इस बात का भी होने लगा है कि सौरभ के बाद...साहिल के निशाने पर वो बिल्ली थी...जिसे उसने पाला था...तंत्र मंत्र के जानकार कह रहे हैं कि साहिल इस बार बिल्ली का वध करने वाला था...क्या है इस दावे का आधार...और क्यों इस दावे में कई लोगों को दम नजर आ रहा है...इसकी रिपोर्ट आपको दिखाएंगे...उससे पहले मुस्कान और साहिल का वो वीडियो देखिए...जिसमें दोनों नशे में झूम रहे हैं...