Tokyo Olympics में इस बार नहीं 'पहनाए' जाएंगे पदक !
ABP News Bureau | 15 Jul 2021 09:41 AM (IST)
इस महीने होने वाले टोक्यो ओलंपिक में हर बार की तरह इस बार खिलाड़ियों को मेडल नहीं पहनाया जाएगा, बल्कि मेडल उन्हें ट्रे में पेश किया जाएगा, जिसे वो खुद पहनेंगे. बता दें कि टोक्यो ओलंपिक का आयोजन 23 जुलाई से आठ अगस्त तक होना है. कोरोना के कारण टोक्यो शहर में 12 जुलाई से चौथी बार स्टेट ऑफ इमरजेंसी लगाई गई है जो 22 अगस्त तक चलेगी.