मौलाना बना रहा है 'गला काट ब्रिगेड' ! | Nupur Sharma Case Update | Prophet Muhammad Row
ABP News Bureau | 22 Jul 2022 12:45 PM (IST)
राजस्थान के श्रीगंगानगर से बीएसएफ ने मंगलवार को एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया था. वहीं अब इससे पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं. घुसपैठिए रिजवान से पूछताछ में पता चला कि पाकिस्तान के संगठन तहरीक ए लब्बैक ने नूपुर शर्मा की हत्या की प्लानिंग की थी और रिजवान भी इस संगठन से प्रभावित था. इस मामले में राजस्थान पुलिस के एडीजी इंटेलिजेंस एस सेंगाथिर ने बताया कि पाकिस्तानी संगठन तहरीक ए लब्बैक ने नूपुर शर्मा की हत्या की योजना बनाई थी और गिरफ्तार घुसपैठिया रिजवान भी इस संगठन से प्रभावित था. पाकिस्तानी घुसपैठिए से आईबी, सीआईडी, इंटेलिजेंस समेत पांच एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं. वहीं जांच एजेंसियों को उम्मीद है कि इस घुसपैठिए से अभी कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं.