ED Probe: Maulana Changur का ISI कनेक्शन, विदेशी फंडिंग से देश विरोधी साजिश!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 18 Jul 2025 12:50 PM (IST)
मौलाना चांगुर को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों के अनुसार, चांगुर गैंग का आईएसआई से कनेक्शन सामने आया है। विदेशी फंडिंग से देश विरोधी घटनाओं को अंजाम देने का सुराग मिला है। यह भी शक है कि चांगुर किसी बड़े विदेशी नेटवर्क का हिस्सा है। मौलाना चांगुर सीमावर्ती इलाकों में माहौल खराब करने की योजना बना रहा था। अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) मौलाना चांगुर को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर सकती है। जानकारी के मुताबिक, मौलाना चांगुर के करोड़ों के लेनदेन सामने आए हैं, जिसको लेकर ईडी उससे पूछताछ करेगी। सूत्रों के हवाले से यह भी खबर है कि आईएसआई से उसके तार जुड़ सकते हैं। जांच एजेंसियां, जिसमें एटीएस भी शामिल है, लगातार जांच कर रही हैं कि आईएसआई कनेक्शन में कितनी सच्चाई है और चांगुर के तार आईएसआई से कैसे जुड़े हैं। आरोप है कि वह बलरामपुर में आतंकियों को ट्रेनिंग देता था और उनके साथ बैठकें करता था। यह भी जानकारी मिली है कि उसने काठमांडू में आईएसआई एजेंटों और पाकिस्तान के लोगों से मुलाकात की थी। जांच एजेंसियां इन आरोपों की कड़ी जोड़ने की कोशिश कर रही हैं। ईडी बी इसे रिमांड में लेकर पूछ्ताछ कर सकती है। पैसे के लेनदेन को लेकर।