Massive Fire: Indore के Wood Factory में भीषण आग, लाखों का नुकसान!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 03 Oct 2025 07:22 PM (IST)
मध्य प्रदेश के इंदौर में मलवा मिल एरिया स्थित एक लकड़ी के कारखाने में देर रात भीषण आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। भयंकर आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड को लगभग तीन घंटे का समय लगा। इस अग्निकांड में लाखों रुपये की लकड़ी और अन्य सामान जलकर खाक हो गए। कारखाने में हुए नुकसान का आकलन अभी जारी है। आग लगने की शुरुआती वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगों में चिंता का माहौल है। फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से आग को और फैलने से रोका जा सका, लेकिन संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है।