Assam News: जोरहाट के चौक बाजार में लगी भीषण आग, 150 दुकानें जलकर खाक | Jorhat Fire
ABP News Bureau | 17 Feb 2023 07:15 AM (IST)
असम के जोरहाट में चौक बाजार इलाके में भीषण आग लग गई... देखते ही देखते 150 से ज्यादा दुकानें जलकर खाक हो गईं. आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है...आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 25 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. पुलिस के मुताबिक शॉर्ट सर्किट की वजह से एक दुकान में आग लगी, जिसने धीरे-धईरे 150 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया...हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.