Maratha Reservation: Mumbai में आंदोलन का तीसरा दिन, सरकार से बातचीत पर टिकी निगाहें
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 31 Aug 2025 01:42 PM (IST)
मराठा आरक्षण को लेकर मुंबई में जारी आंदोलन का आज तीसरा दिन है। हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी आजाद मैदान में डटे हुए हैं और CST रेलवे स्टेशन के आसपास प्रदर्शन कर रहे हैं। आंदोलनकारियों की मांग है कि मराठा समुदाय को कुन्बी सर्टिफिकेट जारी किया जाए और शिक्षा तथा रोजगार के क्षेत्र में ओबीसी श्रेणी के तहत आरक्षण दिया जाए। कल आरक्षण समिति के साथ हुई बैठक बेनतीजा रही थी, जिसके बाद आज मंत्रिमंडल उपसमिति के साथ एक और बैठक हो रही है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि, "जब तक ये मांग पूरी नहीं हो जाती" तब तक वे आंदोलन जारी रखेंगे। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने उनकी मांगों को नजरअंदाज किया तो आंदोलन उग्र हो सकता है। दूर-दराज से आए आंदोलनकारी अपने साथ पर्याप्त भोजन और पानी लेकर आए हैं ताकि आंदोलन लंबे समय तक जारी रखा जा सके।