Manmohan Singh Last Rites: पूर्व पीएम के अंतिम संस्कार को लेकर निगम बोध घाट पर CRPF बल तैनात
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 28 Dec 2024 09:41 AM (IST)
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्मारक को लेकर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने केंद्र सरकार पर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार जानबूझकर मनमोहन सिंह का अपमान कर रही है और उन्हें वैश्विक स्तर पर सम्मानजनक अंतिम संस्कार की जगह नहीं दी गई। रमेश ने कहा कि यह भारत के पहले सिख प्रधानमंत्री का अपमान है, क्योंकि सरकार ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के प्रस्ताव को ठुकरा दिया। खरगे ने मनमोहन सिंह के स्मारक बनाने की मांग की थी, लेकिन केंद्र सरकार ने इस पर कोई कदम नहीं उठाया और उचित जगह का चयन करने में असफल रही। कांग्रेस ने इसे मनमोहन सिंह की उपेक्षा और उनके योगदान को नजरअंदाज करने का मामला बताया है।