Kejriwal से मिलने पहुंचे Manish Sisodia, CM पद को लेकर हो सकती है बात : Breaking News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 16 Sep 2024 01:30 PM (IST)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की "मैं 2 दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं" वाली टिप्पणी पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने प्रतिक्रिया दी है। भंडारी ने कहा कि यह केवल अरविंद केजरीवाल का पीआर स्टंट है। उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल समझ चुके हैं कि दिल्ली की जनता के बीच उनकी छवि एक ईमानदार नेता की नहीं, बल्कि एक भ्रष्ट नेता की है। भंडारी ने यह भी कहा कि आज पूरे देश में आम आदमी पार्टी को एक भ्रष्ट पार्टी के रूप में जाना जाता है। उनके अनुसार, इस पीआर स्टंट के जरिए केजरीवाल अपनी छवि सुधारने की कोशिश कर रहे हैं।