अब कहां है UPA?, तीसरा मोर्चा खड़े करने के पक्ष में Mamata Banerjee, किसको पहुंचाए फायदा और नुकसान?
ABP Live | 02 Dec 2021 12:03 PM (IST)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ताजा रुख से कांग्रेस बेचैन हो गई है. ममता बनर्जी ने कांग्रेस के नेतृत्व में यूपीए के गठबंधन के बेमतलब होने की बात कही. ममता अब तीसरा मोर्चा खड़े करने के पक्ष में हैं. समर्थन तो मिल रहा है, लेकिन सवाल इससे खड़े हो रहा है कि क्या ये मोर्चा 2024 में मोदी की मुश्किल बनेगा या फिर मोदी के लिए ये राह आसान करेगा.