Malegaon Blast Verdict: 17 साल का इंतजार खत्म, आज आएगा फैसला!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 31 Jul 2025 11:46 AM (IST)
मालेगांव ब्लास्ट मामले में आज फैसले की घड़ी है. जज साहब अपने कक्ष से निकलकर कोर्टरूम में पहुँच चूके हैं, जहाँ पहले ही सभी सातों आरोपी मौजूद हैं. 29 सितंबर 2008 के इस मामले में सबकी निगाहें इंसाफ पर टिकी हुई हैं. पीड़ित बेसब्री से इस इंसाफ का इंतजार कर रहे हैं जिसका इंतजार 17 साल लम्बा है. यह उन आतंक के मामलों में से एक है जिनमें फैसला आने में काफी वक्त लगा है. इस मामले में 19 अप्रैल 2025 को सुनवाई पूरी हुई थी और तब फैसला सुरक्षित रख लिया गया था. इस मामले के आरोपी हाई-प्रोफाइल कहे जाएंगे.