Make in India Defence: 'BrahMos Missile ने दुश्मन के घर में घुसकर तबाही मचाई' - PM Modi
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 30 May 2025 05:18 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए कहा कि 'हमारे भारतीय हथियारों ने ब्रह्मोस मिसाइल ने दुश्मन के घर में घुसकर तबाही मचाई।' उन्होंने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत देश की रक्षा जरूरतों में आत्मनिर्भरता के महत्व पर जोर दिया और बताया कि कैसे उत्तर प्रदेश डिफेंस सेक्टर में एक बड़ी भूमिका निभा रहा है, जिसमें कानपुर नोड एक प्रमुख केंद्र बन रहा है। नरेंद्र मोदी ने यह भी बताया कि अमेठी में AK-203 राइफल का निर्माण शुरू हो चुका है और ब्रह्मोस मिसाइल का नया पता भी उत्तर प्रदेश है, जिससे भविष्य में कानपुर और यूपी भारत के बड़े डिफेंस एक्सपोर्टर बनेंगे और युवाओं को रोजगार मिलेगा।