Target Killing पर 'Full stop' कब? माजिद हैदरी ने साधा BJP पर निशाना, कहा- गरीब को इंसाफ कैसे मिलेगा?
ABP News Bureau | 18 Oct 2022 06:38 PM (IST)
शोपियां में जब वो रात के वक़्त गहरी नींद में सो रहे थे तो आतंकियों ने ग्रेनेड फेंक कर उनकी जान ले ली...सिर्फ़ दो महीने पहले मनीष और राम सागर यूपी के कन्नौज से रोज़ी-रोटी की तलाश में कश्मीर आए थे...लेकिन पाकिस्तान के पाले हुए आतंकियों को उनका यहां मेहनत-मज़दूरी करना मंज़ूर नहीं था...