छत्तीसगढ़ के इस जगह पर हिलती है धरती, अजूबा देख दांतों तले दबा लेंगे ऊंगली
ABP News Bureau | 25 Dec 2021 01:36 AM (IST)
आपने कई ऐसे अजूबे देखें होंगे जिनपर विश्वास करना मुश्किल होता है. ऐसे ही अजूबों में शामिल है छत्तीसगढ़ का जलजली. इस जगह की ये खासियत है कि यहां की ज़मीन पर चलने या उछल-कूद करने से ज़मीन हिलने लगती है. ऐसा लगता है मानो इसके नीचे दलदल है.