Maharashtra Politics: शरद पवार और छगन भुजबल की बढ़ती नजदीकियों पर अजित पवार का कड़ा कदम
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 05 Jan 2025 10:10 AM (IST)
महाराष्ट्र में मंत्री पद नहीं मिलने से नाराज छगन भुजबल ने अब बयान दिया है कि उन्हें मंत्री पद की कोई आवश्यकता नहीं है। उनका यह बयान उस समय आया है जब राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। चर्चा यह है कि एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार अपने कोटे के एक मंत्री का इस्तीफा दिलवाकर छगन भुजबल को सरकार में शामिल करवा सकते हैं। इससे पहले, भुजबल को मंत्री पद देने की चर्चा थी, लेकिन अभी तक उन्हें इस पद से वंचित रखा गया। भुजबल के बयान से यह स्पष्ट होता है कि उन्होंने खुद को सत्ता के दवाब से अलग रखा है, लेकिन अजित पवार के रणनीतिक कदमों से उनके मंत्री बनने के दरवाजे खुल सकते हैं।