Maharashtra News: LPG टैंकर-बस टक्कर से भीषण हादसा, गैस लीक से घर और गौशाला राख
एबीपी न्यूज़ टीवी | 08 Jun 2025 12:22 PM (IST)
Maharashtra News: LPG टैंकर-बस टक्कर से भीषण हादसा, गैस लीक से घर और गौशाला राख महाराष्ट्र के रत्नागिरी में मुंबई-गोवा हाईवे पर रविवार (8 जून) की सुबह एलपीजी गैस टैंकर और मिनी बस में भीषण टक्कर हो गई, जिसके बाद गैस लीक से भयंकर आग लग गई है. यह आग इतनी खतरनाक है कि घर, एक गौशाला और कुछ गाड़ियां जलकर खाक हो गई हैं. एलपीजी गैस टैंकर के रिसाव के कारण आम की खेप भी जल गई. ताजा जानकारी के अनुसार, LPG गैस लीक से आस पास आग बढ़ती जा रही है. हादसे के बाद से मुंबई-गोवा हाई पर ट्रैफिक रोक दिया गया है और रिसाव वाली गैस को रोकने की कोशिश जारी है.