Indigo Crisis in Highcourt: इंडिगो मामले पर कोर्ट में क्या क्या हुआ, सरकार - Airlines को लगी फटकार!
एबीपी लाइव | 11 Dec 2025 04:20 PM (IST)
इंडिगो में लगातार उड़ान रद्द होने और यात्रियों की परेशानी बढ़ने के बीच दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को केंद्र सरकार पर कड़ा रुख दिखाया... अदालत ने पूछा कि जब एयरलाइन का संचालन स्पष्ट रूप से संकट में था, तब सरकार और नियामक संस्थाओं ने कौन-से कदम उठाए... अदालत ने ये भी जानना चाहा कि 4–5 हजार रुपए में मिलने वाले टिकट अचानक 30 हजार रुपए तक कैसे पहुंच गए और अन्य एयरलाइंस को इससे फायदा उठाने से रोकने के लिए सरकार ने क्या कार्रवाई की... मुख्य न्यायाधीश देवेंद्र कुमार उपाध्याय और जस्टिस तुषार राव गेदेला की डिविजन बेंच एक जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही थी... याचिकाकर्ता ने तर्क दिया कि इंडिगो संकट की स्वतंत्र न्यायिक जांच होनी चाहिए और उन यात्रियों को मुआवजा दिया जाए जिनकी उड़ानें रद्द हुईं या जो एयरपोर्ट पर फंसने को मजबूर हुए.