Maharashtra: नासिक एसपी का डांस वीडियो वायरल
ABP News Bureau | 14 Mar 2020 08:57 AM (IST)
कोरोना से लोग डरे हुए हैं, तनाव में हैं, हम आपको वो वीडियो दिखाते हैं जो आपका डर और तनाव दूर करेगा. साथ ही हर चुनौती में भी खुश रहने की प्रेरणा भी देगा. ये वीडियो है महाराष्ट्र के नासिक की पुलिस अधीक्षक आरती सिंह की जो अपनी व्यस्तताओं और तमाम चुनौतियों के बावजूद होली पर साथी पुलिसकर्मियों के साथ जमकर नाचीं.