Maharashtra Election 2024: अनिल देशमुख के हमले मामले में 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज!
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 19 Nov 2024 12:10 PM (IST)
जहां महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कल वोट डाले जाने हैं, वहीं इससे पहले एनसीपी शरद पवार गुट के नेता और राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर हमला हुआ है, जिससे राजनीतिक हलकों में खलबली मच गई है। यह हमला उस वक्त हुआ जब अनिल देशमुख नागपुर के काटोल से लौट रहे थे। उनकी कार पर पथराव किया गया, जिसमें अनिल देशमुख के सिर में चोट आई है। इस घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश की जा रही है। महाराष्ट्र की राजनीति में यह हमला एक गंभीर घटना बन गया है, जिससे चुनावी माहौल और तनावपूर्ण हो गया है। अनिल देशमुख के समर्थकों और राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों ने घटना की निंदा की है।