Maharashtra Breaking News : EVM पर नहीं खत्म हो रही MVA की शंका, सोलापुर के गांव जाएंगे शरद पवार
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 08 Dec 2024 09:06 AM (IST)
EVM पर नहीं खत्म हो रही MVA की शंका, सोलापुर के गांव जाएंगे शरद पवार महाराष्ट्र में ईवीएम पर संग्राम जारी है...शरद पवार आज सोलापुर की मालशिरस विधानसभा के मारकरवाड़ी गांव में जाएंगे... शरद पवार उनके साथ उद्धव ठाकरे भी जा सकते हैं... मारकरवाड़ी गांव के लोगों ने ईवीएम की शिकायत की थी...गांववालों ने आरोप लगाया है कि चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार को ज्यादा वोट मिले जबकि उन्होने एसीपी शरद पवार के उम्मीदवार को वोट दिए थे, ईवीएम के खिलाफ गांव वाले बैलेट पेपर से फिर चुनाव कराना चाहते थे जिसकी इजाजत प्रशासन ने नहीं दी थी । इस विधानसभा सीट से एनसीपी शरद पवार के ही उम्मीदवार विधायक बने है।