Maharashtra Breaking News : EVM लेकर जाते वक्त गाडी पर हमला | Election 2024
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 21 Nov 2024 09:26 AM (IST)
घटना नागपुर की है, जहां बीती रात पोलिंग पार्टी की गाड़ियों पर हमला हुआ है.अज्ञात लोगों ने पोलिंग पार्टी की दो गाड़ियों में तोड़फोड़ की . दरअसल, मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद किला इलाके के एक बूथ से गाड़ियां निकली थीं. एक गाड़ी में जोनल अधिकारी मौजूद थे और उसमें एक अतिरिक्त ईवीएम भी रखी हुई थी, जो मतदान के लिए इस्तेमाल नहीं की गई थी. बताया जा रहा है कि भीड़ को ये शक हो गया था कि ईवीएम को अवैध रूप से ले जाया जा रहा है. जिसके बाद भीड़ ने पोलिंग पार्टी की गाड़ियों का पीछा किया और उसमें मौजूद कुछ लोगों ने पथराव किया