Ayodhya: तपस्वी छावनी से निकाले गए महंत परमहंस दास
shubhamsc | 16 Nov 2019 02:15 PM (IST)
अयोध्या में संतो का संग्राम तेज है. वर्चस्व की लड़ाई में आरोप प्रत्यारोप लग रहे हैं. इसी कारण ,तपस्वी छावनी ने महंत परमहंस दास को निकाल दिया है. परमहंस दास, रामविलास वेदांती और नृत्यगोपाल दास के बीच घमासान मचा हुआ है.