Mahakumbh 2025: प्रयागराज में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, देखिए सीधी तस्वीर | Prayagraj
आज महाकुंभ का 41वां दिन है...लेकिन श्रद्धालुओं की संख्या...जिस तरह हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है...वो देखकर लगता है कि मानो महाकुंभ अभी शुरू हुआ है...महाकुंभ में हर दिन एक करोड़ से ज्यादा लोग संगम पहुंच रहे हैं..प्रयागराज महाकुंभ का आज 41वां दिन है....और अबतक महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने वालों का आंकड़ा 59 करोड़ को पार कर चुका है....आज शनिवार यानि वीकएंड का दिन है....ऐसे में भारी तादाद में श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान के लिए पहुंच रहे हैं...सुबह से ही महाकुंभ में श्रद्धालुओं का समंदर उमड़ा हुआ दिख रहा है....इसके बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आज प्रयागराज में आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं.....वहीं प्रयागराज आने वाले भक्तों की भारी भीड़ ट्रेनों में देखी जा रही है...जिसके जरिए पूरे देश के श्रद्धालु प्रयागराज आने के लिए बेकरार दिख रहे हैं...वहीं राम की नगरी अयोध्या में भी श्रद्धालुओं का सैलाब नजर आ रहा है...जो रात से ही भगवान श्री राम के दर्शन के लिए अयोध्या में जुटे हुए हैं...