Mahakumbh 2025: 31.14 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, सारे रिकॉर्ड टूटे | Prayagraj | CM Yogi | ABP NEWS
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 01 Feb 2025 05:12 PM (IST)
महाकुंभ में श्रद्धालुओं का अटूट प्रवाह जारी है. अब तक 31 करोड़ 14 लाख 60 हजार श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं, जो सभी पुराने रिकॉर्ड को तोड़ चुका है. आज दोपहर 2 बजे तक ही 1 करोड़ 50 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया, जिसमें 10 लाख कल्पवासी और 1 करोड़ 40 लाख अन्य श्रद्धालु शामिल हैं. यह आंकड़ा महाकुंभ की लोकप्रियता और धार्मिक महत्व को दर्शाता है. महाकुंभ में भगदड़ की घटना के बाद सीएम योगी का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है. सीएम योगी ने इस दौरान भगदड़ की घटना को लेकर एक-एक जानकारी ली. वो उस जगह पर भी गए जहां भगदड़ की वजह से 30 लोगों की जान चली गई. इस दौरान मेला क्षेत्र के तमाम बड़े अधिकारी उनके साथ मौजूद रहे हैं. मुख्यमंत्री ने उनके साथ भीड़ नियंत्रण की रणनीति पर काम करने को कहा. ताकि ऐसी घटनाओं का पुनरावृत्ति न हो.