Mahadangal: बिहार का रण, टूट गया महागठबंधन? | Bihar Election | Tejashwi Yadav | Rahul Gandhi
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज प्रचार के मैदान में हैं..मुजफ्फरपुर के मीनापुर में उन्होंने NDA उम्मीदवार के लिए वोट मांगा, नीतीश की इसी सभा का एक वीडियो वायरल हो रहा है..जिसमें नीतीश BJP उम्मीदवार रमा निषाद को माला पहना रहे हैं...अब एक बार फिर नीतीश के विरोधी उनकी सेहत को लेकर सवाल उठा रहे हैं...तेजस्वी यादव पूछ रहे हैं कि मुख्यमंत्री जी अगर स्वस्थ हैं तो लिखा हुआ भाषण पढ़ कर ऐसी हरकतें क्यों कर रहे हैं.. नामांकन के बाद अभी तक जो तस्वीर सामने आई है उसके हिसाब से महागठबंधन में बड़ी गांठ दिख रही है. 13 सीटें हैं जिन पर महागठबंधन के उम्मीदवार एक दूसरे के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं, ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि महागठबंधन की ओर से औपचारिक तौर पर सीटों के बंटवारे का एलान ही नहीं किया गया, गठबंधन के सभी पार्टियों ने अपने-अपने हिसाब से उम्मीदवार उतार दिए।झारखंड मुक्ति मोर्चा को जब एक भी सीट नहीं मिली तो पार्टी ने बिहार के चुनाव से ही खुद को अलग कर लिया।महागठबंधन की इस गांठ में अब एनडीए को अपनी जीत का अवसर दिख रहा है। बीजेपी और जेडीयू का कहना है कि बिहार में मुकाबला एकतरफा है, महागठबंधन की पार्टियां एक दूसरे के खिलाफ हैं, उनका नेता भी तय नहीं है। अपने-अपने स्वार्थ के चक्कर में महागठबंधन की पार्टियां आमने सामने है, इसलिए सरकार को तो एनडीए की ही बनेगी।