Madhya Pradesh: सरकारी अस्पताल की भयानक लापरवाही, डिलीवरी के बाद अंदर छोड़ा कपड़ा! | Chhindwara
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में सरकारी अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है...बच्चे का डिलीवरी कराने पहुंची महिला के साथ वहीं की नर्सों ने ऐसा कुछ कर दिया कि...उसकी जान पर बन आई...अस्पताल के बेड पर लेटीं ये हैं देविका साहू...पांच दिन पहले ये अपने दूसरे बच्चे डिलीवरी के लिए जिला अस्पताल पहुंचीं...डॉक्टरों ने रिपोर्ट देखी और और नॉर्मल डिलीवरी होने की बात कही...और इसे सामान्य केस बताकर डिलीवरी की जिम्मेदारी 2 नर्सों को सौंप दी...डिलीवरी होने के बाद नर्सों ने ही साफ सफाई भी की...लेकिन वहीं लापरवाही हो गई...नर्सों ने साफ सफाई के दौरान एक सर्जिकल तौलिया महिला के अंदर ही छोड़ दिया...अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंची महिला को जब दर्द हुआ तो...परिजन उसे फिर अस्पताल ले आए...लेकिन इस बार डॉक्टरों ने पल्ला झाड़ लिया...मजबूरन महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा जहां उसकी जान बच सकी...मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में सरकारी अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है...बच्चे का डिलीवरी कराने पहुंची महिला के साथ वहीं की नर्सों ने ऐसा कुछ कर दिया कि...उसकी जान पर बन आई...अस्पताल के बेड पर लेटीं ये हैं देविका साहू...पांच दिन पहले ये अपने दूसरे बच्चे डिलीवरी के लिए जिला अस्पताल पहुंचीं...डॉक्टरों ने रिपोर्ट देखी और और नॉर्मल डिलीवरी होने की बात कही...और इसे सामान्य केस बताकर डिलीवरी की जिम्मेदारी 2 नर्सों को सौंप दी...डिलीवरी होने के बाद नर्सों ने ही साफ सफाई भी की...लेकिन वहीं लापरवाही हो गई...नर्सों ने साफ सफाई के दौरान एक सर्जिकल तौलिया महिला के अंदर ही छोड़ दिया...अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंची महिला को जब दर्द हुआ तो...परिजन उसे फिर अस्पताल ले आए...लेकिन इस बार डॉक्टरों ने पल्ला झाड़ लिया...मजबूरन महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा जहां उसकी जान बच सकी...