Maadhavi Latha EXCLUSIVE: माधवी लता ने बताया अपना Manifesto.. | Nashtey Par Netaji
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 11 Apr 2024 12:58 PM (IST)
एबीपी के खास कार्यक्रम 'नाश्ते पर नेताजी' में आज बातचीत के लिए मौजूद हैं हैदाराबाद से बीजेपी की स्टार उम्मीदवार माधवी लता..जो ओवैसी के गढ़ में बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगी..माधवी अपने बेबाक भाषणों के लिए काफी मशहुर है..इस इंटरव्यू में भी उन्होंने अपने स्टाइल में ओवैसी की पार्टी और उनकी विचारधारा पर खूब सवाल उठाए हैं..