गाय के नाम पर Lynching करना - कितना सही, कितना गलत ?
ABP News Bureau | 06 May 2022 10:13 PM (IST)
Varanasi स्थित श्रृंगार गौरी मंदिर-ज्ञानवापी मस्जिद विवाद के संबंध में कोर्ट की ओर से नियुक्त आयुक्त द्वारा मस्जिद का सर्वेक्षण किया जा रहा है. इसी के चलते, रूबिका लियाकत के शो 'हुंकार' पर Gyanvapi Controversy को लेकर Debate गायों के नाम पर हो रही Lynching तक पहुंच गई.