Lucknow Accident: Truck के टायर में फंसा युवक, मौके पर Death, Driver फरार
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 13 Jul 2025 07:30 AM (IST)
लखनऊ से एक दर्दनाक हादसे की जानकारी मिली है। इस हादसे में एक युवक ट्रक के टायर में फंस गया। युवक काफी देर तक ट्रक के टायर में फंसा रहा और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक का ड्राइवर ट्रक को छोड़कर मौके से भाग निकला। यह बड़ी खबर लखनऊ से आ रही है, जहाँ एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ है। युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस मामले की जाँच कर रही है और फरार ड्राइवर की तलाश जारी है। इस घटना ने सड़क सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।