AI Leopard Image: Lucknow में AI तेंदुए की तस्वीर पर बवाल, युवक गिरफ्तार
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 26 Sep 2025 08:46 PM (IST)
लखनऊ के आशियाना इलाके में एक तेंदुए की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया. इन तस्वीरों में तेंदुआ कभी कार के सामने तो कभी घर के बाहर बैठा दिख रहा था. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इन तस्वीरों के जरिए सरकार पर कटाक्ष भी किया. हालांकि, लखनऊ पुलिस की जांच में सामने आया कि ये तस्वीरें असली नहीं थीं, बल्कि AI से तैयार की गई थीं. पुलिस ने तस्वीर बनाने वाले युवक को आशियाना से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में युवक ने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा, 'मैंने मजाक मस्ती में फोटो अपने साथ एडिट करके उसमें तेंदुआल पीछे लगा के जो पता भी चल रहा है एडिटेड फोटो है वो ऐसे लगा के डाल दी मुझसे गलती हो गयी मैं अपनी गलती मानता हूँ मैं तुम्हारी गलती कभी नहीं करूँगा.' इस घटना के बाद पुलिस ने अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है.