Lucknow Breaking: 'न बटेंगे न कटेंगे, PDA के...', CM Yogi के बयान पर SP का पलटवार | ABP | Samajwadi
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 30 Oct 2024 02:15 PM (IST)
Lucknow News: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 'बंटेंगे तो कटेंगे' वाला बयान लगातार सुर्खियों में है. आरएसएस ने भी सीएम योगी के इस बयान पर अपनी मुहर लगा दी है...वहीं, लखनऊ में समाजवादी पार्टी के दफ्तर के बाहर एक पोस्टर लगाया है..जिस पर लिखा है कि न बटेंगे न कटेंगे, पीडीए के साथ रहेंगे... अब बात यूपी विधानसभा उपचुनाव में चढ़ते सियासी पारे की...एक ओऱ जुबानी जंग और दावों का दौर चल रहा है, तो दूसरी ओर पोस्टर से वार-पलटवार का दौर भी जारी है..आज लखनऊ में समाजवादी पार्टी के मुख्यालय के बाहर एक नया पोस्टर लगा और सुर्खियों में आ गया...क्योंकि इस पोस्टर में सीएम योगी के नारे का पलटवार है...इस पोस्टर के जरिये सीएम योगी के बंटेंगे तो कटेंगे वाले नारे का जवाब दिया गया है..इस पोस्टर में लिखा गया है कि न कटेंगे, न बंटेंगे, पीडीए के संग रहेंगे...