LPG Truck Fire: Jaipur-Ajmer Highway पर भीषण हादसा, ड्राइवर की मौत, 6 घायल
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 08 Oct 2025 07:54 AM (IST)
जयपुर-अजमेर हाईवे पर एक टैंकर और LPG सिलिंडर से लदे ट्रक में जोरदार भिड़ंत हुई। टक्कर के बाद ट्रक में आग लग गई और उस पर लदे LPG सिलिंडरों में धमाके होने लगे। रिपोर्ट के अनुसार, "एक के बाद एक धमाके हुए और कई सिलिंडर्स में धमाके हो गए।" इस हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई और छह से ज्यादा लोग झुलस गए। मौके पर डेप्युटी सीएम प्रेमचंद बैरवा सहित कई अधिकारी पहुंचे और घटना का जायजा लिया। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। मुख्यमंत्री के निर्देश पर डेप्युटी सीएम ने घटनास्थल का दौरा किया। घटनास्थल से एसएमएस हॉस्पिटल तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया, जिससे एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तेजी से पहुंच सकीं। सरकारी अमले की तत्परता से यह घटना बड़े हादसे में तब्दील होने से बच गई।