Conversion Racket: Abdul Rahman का 'जाल', Shifa की आपबीती, Love Jihad का पर्दाफाश!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 24 Jul 2025 02:50 PM (IST)
धर्मांतरण रैकेट का बड़ा खुलासा हुआ है। आगरा के अब्दुल रहमान को इस रैकेट का सरगना बताया गया है। आयशा, नसरीन, जैरुन्निसा और शिफा इस रैकेट के चार मुख्य चेहरे हैं। शिफा को दिल्ली में अब्दुल रहमान के घर से बरामद किया गया। शिफा ने बताया कि 'फेसबुक पे किसी जुनैद नाम के लड़के के साथ मतलब प्रेमचाल में उन्होंने मुझे फंसा लिया था उस उसके बाद यहाँ आके मेरा अब्दुल रहमान जीके घर लाके उन्होंने मेरा ब्रेन वाश किया उसके बाद मेरा धर्म परिवर्तन करवाया।' आगरा पुलिस ने जुनैद को गिरफ्तार किया। जुनैद ने शिफा से जबरन निकाह किया था। अब्दुल्ला और अब्दुल रहीम को भी गिरफ्तार किया गया है। ये सभी लव जिहाद और फर्जी दस्तावेज बनाने में शामिल थे। कुशीनगर में जैरुन्निसा, अरमान, अरबाज और इकरामुल को भी धर्मांतरण और दुष्कर्म के आरोप में पकड़ा गया है। ये युवतियों को जिस्मफरोशी के लिए मुंबई ले जाने की तैयारी में थे। गाजियाबाद में पुलिस इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान सिद्दिकी को भी निलंबित किया गया है। पुलिस इस रैकेट के कनेक्शन और फंडिंग की जांच कर रही है।