Loksabha Election 2024: अलीगढ़ की जनता ने बताया किन मुद्दों पर देगी वोट ? Loksabha Election 2024
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 21 Mar 2024 06:02 PM (IST)
देश की सियासत का तापमान आसमान पर पहुंच चुका है...और इसका सबसे ज्यादा शोर उत्तर प्रदेश में खूब है.. जाहिर है कि 24 की चुनावी बिसात पर शह और मात का खेल जारी है... एक तरफ बीजेपी है जो सहयोगियों की बदौलत अस्सी में अस्सी सीटें जीतने का दमखम भर रही है...अब दावों का असर कितना है..ये तो जनता तय करेगी..