Loksabha Election 2024: जानिए किन बड़े चेहरों का बीजेपी इसबार काटने वाली है टिकट | BJP | Breaking
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 01 Mar 2024 10:21 PM (IST)
रिपोर्ट के मुताबिक बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार कुमार को दिल्ली की चांदनी चौक सीट से बीजेपी द्वारा चुनाव लड़ने के लिए कहा जा सकता है. कहा जा रहा है कि पार्टी के कुछ नेता एक्टर के कॉन्टेक्ट में है. हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. बता दें कि भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने 2014 और 2019 में दो बार सीट जीती थी. यह सीट 2004 और 2009 में पूर्व कांग्रेस नेता और केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने जीती थी.