Loksabha Election 2024: Kamal Nath ने कहा, मेरी कहीं किसी से बात नहीं हुई है । Kamal Nath Join BJP
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 18 Feb 2024 09:11 PM (IST)
मध्य प्रदेश कांग्रेस में इस वक्त हलचल मची हुई है. पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) और उनके बेटे नकुलनाथ (Nakul Nath) के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें हैं और इस बीच दोनों दिल्ली भी पहुंच गए हैं. वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इन खबरों का खंडन भी कर दिया है. वहीं, पूर्व सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया (Lakhan Ghanghoriya) ने कमलनाथ का भीष्म पितामह करार देते हुए कहा कि वह कहीं नहीं जाएंगे. वह बीजेपी में जाने का कदम नहीं उठाएंगे.