Loksabha Election 2024: अपने ऊपर हुए हमले से लेकर स्वाति मालीवाल तक, हर मुद्दे पर बोले कन्हैया कुमार
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 22 May 2024 12:40 PM (IST)
उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने बीते दिनों उन पर हमले लेकर कहा कि बिहारी घबराता नहीं है. कन्हैया ने मनोज तिवारी पर निशाना साधाते हुए कहा कि उन्होंने दस सालों में कोई काम नहीं किया. वहीं स्वाति मालीवाल के मुद्दे पर कन्नी काटते हुए कन्हैया ने कहा कि पुलिस जांच चल रही है सब साफ हो जाएगा..... देश में चुनावी माहौल गरमाया हुआ है.... इसी बीच पक्ष विपक्ष के नेताओं के बयानबाजी का सिलसिला भी जारी है....पक्ष विपक्ष एक दूसरे को लेकर एक दूसरे पर काफी ज्यादा हमलावर हैं... कन्हैया कुमार हर मुद्दे पर बोले