Loksabha 2024: Chandrashekhar Ravan को दिल्ली पुलिस ने क्यों किया गिरफ्तार, देखिए रिपोर्ट
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 21 Jan 2024 08:15 PM (IST)
लोकसभा चुनाव को अभी कुछ महीने बाकी हैं..लेकिन उससे पहले ही भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद को पुलिस उठा कर ले गई…अब आप सोच रहे होंगे अभी तो चुनाव की घोषणा भी नहीं हुई ..ना ही आचार संहिता लगी है..तो फिर मामला क्या है..यूपी पुलिस उन्हें क्यों उठा कर लेकर गई..दरअसल ये मामला यूपी से नहीं बल्कि दिल्ली से जुड़ा है…चंद्रशेकर को अपने साथ ले जाने वाली पुलिस योगी बाबा की नहीं ..बल्कि दिल्ली की है..