Not only ration.. job also needed - said people of Asansol
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 08 May 2024 11:02 PM (IST)
लोकसभा चुनाव की रणभूमि में आपका स्वागत है...आधा चुनाव खत्म हो गया..लेकिन मुद्दों और बयानों का शोर अभी बाकी है...या यूं कहें कि और तेज हो गया..प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी के सलाहकार सैम पित्रोदा के नए बयान को मुद्दा बनाया...कांग्रेस को आरक्षण विरोधी बताया..दूसरी तरफ राहुल और प्रियंका गांधी ने..अदानी-अदाणी पर प्रधानमंत्री मोदी से सवाल पूछे...लेकिन इन सवाल के बीच जनता का मिजाज क्या है...वो नेता के बयान से खुश है या मुद्दों की पिच पर जमी हुई है...यही पता लगाने के लिए मेरे सहयोगी श्रीनिवास और कैमरापर्सन राजेश..जनता के बीच पहुंच रहे हैं...इस बार प. बंगाल की वोटरवाणी आपके लिए लेकर आए हैं...वोटर और मोदी फैक्टर का समीकरण समझाती ये रिपोर्ट...