Lockdown और महंगाई के बीच क्या बच्चों की स्कूल फीस में कटौती होनी चाहिए? | मास्टर स्ट्रोक
ABP News Bureau | 04 May 2021 10:25 PM (IST)
देश के कई राज्यों में इस वक्त लॉकडाउन है. दुकानें बंद हैं. रोजगार का संकट फिर मंडरा रहा है. लोगों के लिए घर का खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है. लेकिन बच्चों की फीस भरना मजबूरी भी है और जरूरी भी. ऐसे में राजस्थान के स्कूलों को लेकर सुप्रीम कोर्ट से राहत वाली खबर आई. सुप्रीम कोर्ट ने कहा- ट्यूशन फीस 15 फीसदी कम की जाए. सुप्रीम कोर्ट ने ये आदेश राजस्थान के स्कूलों को दिया है लेकिन सवाल ये है कि देश के दूसरे राज्यों के लिए ऐसी राहत वाली खबर कब आएगी?