LJP की कार्यकारिणी बैठक आज, अध्यक्ष पद का होगा चुनाव
ABP News Bureau | 17 Jun 2021 09:20 AM (IST)
एलजेपी में टूट के बाद जारी विवादों के बीच बुधवार को दिवंगत नेता रामविलास पासवान के भाई और सांसद पशुपति पारस पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पहुंचने के बाद उनका भव्य स्वागत हुआ. पटना पहुंचने के बाद पशुपति पारस चिराग को और एक झटका देने में जुट गए हैं. पार्टी पद के लिए जारी खींचतान के बीच आज कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है. वहीं, आज ही पार्टी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा. चुनाव के बाद आगे का फैसला लिया जाएगा.