Liquor Smuggling: Rohtas में Jan Suraj पोस्टर वाली Bolero से 185 पैकेट शराब बरामद!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 20 Jul 2025 07:54 AM (IST)
बिहार के रोहतास जिले के काराकाट इलाके में एक बोलेरो कार और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई. टक्कर के बाद दोनों गाड़ियों के ड्राइवर मौके से फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो कार की छानबीन की तो पता चला कि कार से अंग्रेजी शराब की तस्करी की जा रही थी. पुलिस को कार के अंदर से अंग्रेजी शराब के 185 पैकेट मिले. हैरान करने वाली बात यह थी कि गाड़ी के पीछे के शीशे पर प्रशांत किशोर के फोटो के साथ जल सुराज का पोस्टर लगा था. पुलिस ने इस मामले में दो अलग-अलग केस दर्ज किए हैं. एक केस एक्सीडेंट का है और दूसरा अवैध शराब बरामदगी का. पुलिस यह वेरीफाई कर रही है कि यह गाड़ी किसके नाम से रजिस्टर्ड है. फिलहाल यह साफ नहीं है कि जिस बोलेरो कार से अंग्रेजी शराब बरामद हुई, उसका किसी राजनीतिक पार्टी से संबंध है या नहीं. पुलिस अधिकारी ने बताया, "एक एक्सीडेंट का और एक। अवैध शराब बरामदगी का केस अलग अलग किया गया है। अब गाड़ी के पीछे शीशा पर जनसराज का पोस्टर या कहीं स्टीकर लगा हुआ है। हम लोग वेरीफाई कर रहे हैं कि ये गाड़ी किसके नाम से रजिस्टर्ड। है।"